Covid-19 Vaccination: तेज हुआ Corona Vaccination, जानें 11 मार्च तक का अपडेट | वनइंडिया हिंदी

2021-03-11 107



In the midst of the corona virus epidemic, the Health Ministry held a press conference on Thursday that the cases of Kovid are increasing in the country. Vaccination work is also going on in the country amid the Corona epidemic. So far 2.43 crore people have been vaccinated. In which government hospitals contribute 71% and private hospitals 28.77%. At the same time, the Health Ministry said that the vaccine will now be used in regular emergency. Also, the price of the vaccine has been rescheduled. Existing price is less than Rs 200 per dose

कोरोना वायरस महामारी के बीच गुरुवार को हेल्थ मिनिस्ट्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना महामारी के बीच देश में वैक्सिनेशन का काम भी जारी है. अब तक 2.43 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें सरकारी अस्पतालों का 71% और निजी अस्पतालों का 28.77% योगदान है. वहीं, हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोवैक्सीन वैक्सीन अब रेगुलर आपातकालीन उपयोग में लाई जाएगी. साथ ही वैक्सीन की कीमत को फिर से निर्धारित किया गया है. मौजूद कीमत 200 रुपये प्रति खुराक से कम है

#Covid-19Vaccination #CoronaVaccination #oneindiahindi

Videos similaires